जो सनातन के लिए काम करेगा साधु-संत उसके साथ

  • संत सम्मेलन में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने सैकड़ों साधु-संतों के सम्बोधित किया

उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा शुक्रवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें साधु-संतों ने कहा कि जो राजनीतिक दल सनातन के हित एवं इसका परचम फहराने के लिए काम करेगा उसके साथ साधु समाज खड़ा रहेगा।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि सालों पुराने श्री राम मंदिर निर्माण के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है इससे सभी साधु समाज एवं सनातन धर्मावलंबियों में खुशी की लहर है। ये देश अब धर्म राष्ट्र की ओर करवट ले रहा है, ये सब सनातन धर्म के संगठित होने से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सब भगवाधारी हैं और जो पार्टी भगवा का समर्थन करती है हम उसी का साथ देंगे। उज्जैन नगर के लिए गौरव है की केंद्रीय नेतृत्व ने यहां से डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया। उनकी अगुवाई में सिंहस्थ महापर्व का भव्य आयोजन होगा। जिसके लिए हमारी अधिकारियों से चर्चा हुई है। जल्द उज्जैन में अखाड़ा परिषद की बैठक करेंगे। कार्यक्रम में 200 से अधिक साधु संत मौजूद रहे। सम्मेलन में शांति स्वरूपानंंद महाराज, डॉ. सुमानंद गिरी, रामनाथजी, डॉ. रामेश्वर दास, अवधेश पुरी, कृष्णानंद ब्रह्मचारी, दिग्विजय दास महाराज, रामचंद्र दास महाराज, रामेश्वर गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment