इन्दौर सहित कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार, धार-बड़वानी सबसे गर्म 42 डिग्री

गुरुवार। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश, ओलावृष्टि का दौर खत्म होते ही सूरज ने प्रचंड गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। कल बुधवार को पहली बार इन्दौर सहित कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया, जबकि धार और बड़वानी सबसे गर्म रहे, जहां तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिन में तापमान में इसी तरह की वृद्धि बनी रहेगी।

मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, उज्जैन, शाजापुर, गुना, रतलाम, नर्मदापुरम और खंडवा में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा, वहीं इन्दौर, भोपाल, जबलपुर में तापमान लगभग 40 डिग्री के निकट तक पहुंच गया। प्रदेश में धार, बड़वानी सबसे गर्म रहे, जहां का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। 19 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और तापमान गिरेगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश से बनी चक्रीय द्रोणिका के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा।

महाराष्ट्र में बारिश, 10 मरे
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक पशुओं की मौत का समाचार है।

Leave a Comment