भगवान रामदेव व खाटू श्याम मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

  • मंदिर का वेंटिलेशन तोड़कर घुसे चोर दान पेटी से 80 हजार रुपए लेकर भागे

गंजबासौदा। स्वरूप नगर स्थित भगवान रामदेव, खाटू श्याम मंदिर का वेंटिलेशन तोड़कर चोर रात 1 बजे दाखिल हुए तीन दान पेटियां से 80 निकालकर फरार हो गए। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। उससे पूछताछ चल रही है। 29 अगस्त को मंदिर पर भगवान श्री रामदेव का जन्म उत्सव मनाने के सजाया गया। उसके बाद समिति के सभी सदस्य घर चले गए।


सुबह 4 बजे मंदिर की सफाई करने जब एक सेविका पहुंची तो उसे रेलिंग के आसपास सिक्के बिखरे दिखे। उसने तत्काल मंदिर समिति सदस्यों को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची मंदिर खोलकर जब सीसीटीवी के फुटेज एसडीओपी मनोज मिश्रा की मौजूदगी में देखे तो दो युवक वेंटिलेशन तोड़कर मंदिर में प्रवेश करते और दान पेटियां तोड़ते दिखाई दिए। मंदिर के सदस्य जयेश शाह ने बताया दान पेटी में करीब 80 के आसपास दान राशि थी। जिस युवक को पकड़ा है वह उसी मोहल्ले का है। एसडीओपी ने बताया चक स्वरूप नगर में भी असामाजिक तत्वों का गिरोह सक्रिय है। 5 महीने पहले ऐसे ही युवक पुरानी मंडी के नीलामी प्रांगण से ट्रॉली सेट के पाइप चोरी कर ऑटो से दिनदहाड़े ले जाते हुए कैद हुए थे। लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया।

Leave a Comment