बेटी की शादी के लिए नहीं थे पैसे, दो बेशकीमती हीरे ने मिलने से बदल गई किस्मत

पन्ना। देश-दुनिया (country-world) में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना की जमीन बेशकीमती हीरों से भरी पड़ी है. यहां हीरों से अनगिनत लोग मालामाल (rich) हो चुके हैं. एक और खदान संचालक को एक साथ दो हीरे मिले हैं. इसके बाद खदान संचालक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

यह हीरे उन्होंने तत्काल हीरा कार्यालय में जमा कर दिए हैं. एक हीरे का वजन 4.57 कैरेट और दूसरे का वजन 0.71 कैरेट है. दोनों जेम्स क्वालिटी ( उज्ज्वल किस्म) के हीरे बताए जा रहे हैं. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है.

बेटी की शादी के लिए नहीं थे पैसे, खदान में मिल गए 2 बेशकीमती हीरे
खदान संचालक उदय प्रकाश त्रिपाठी (Mine Director Uday Prakash Tripathi) का कहना है कि यह महामति श्री प्राणनाथ जी का आशीर्वाद हैं कि उन्हें दो हीरे मिले हैं. उदय प्रकाश ने कहा कि उनकी बेटी की शादी तय हुई थी. पैसों के अभाव की वजह से उन्होंने महामति श्री प्राणनाथ जी से प्रार्थना की थी.

आगामी नीलामी रखे जाएंगे हीरे, टैक्स काटकर खदान संचालक के खाते में आएगी राशि
उदय प्रकाश ने कहा कि आज उन्हें दहलान चौकी अंतर्गत जयपाल पाल के खेत में संचालित उनकी खदान में एक साथ दो हीरे मिले हैं. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि उदय त्रिपाठी को खदान में एक साथ दो हीरे मिले हैं, जिन्हें कार्यालय में जमा किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा, जिससे प्राप्त होने वाली राशि टैक्स काटकर उदय प्रकाश त्रिपाठी के खाते में डाल दी जाएगी. बता दें कि उदय प्रकाश लगभग 40 साल से हीरा खदान चला रहे हैं.

Leave a Comment