प्रवासी सम्मेलन के बाद निगम में होगा बड़ा फेरबदल

  • बड़े अधिकारियों के साथ निचले स्तर पर भी होगा बदलाव

इंदौर। भाजपा के एमआईसी सदस्य और पार्षदों की माने तो कल भाजपा कार्यालय में जो बैठक हुई है, उसके बाद इंदौर (Indore) नगर निगम में अधिकारियों के फेरबदल करने की संभावना बढ़ गई है। इसके साथ ही पार्षदों की शिकायतों के आधार पर निचले स्तर के अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए जाने की संभावना है।

कल भाजपा कार्यालय में निगम बजट के पहले हुई भाजपा पार्षदों की बैठक में पार्षदों ने नेताओं को तो कम सुना, बल्कि निगम अधिकारियों के खिलाफ अपनी जोरदार भड़ास निकाली। जिन एमआईसी सदस्यों के पास विभागों को प्रभार है, उनकी पीड़ा थी कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं। उपायुक्त और सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी पार्षद तो छोड एमआईसी सदस्यों तक के फोन नहीं उठाते हैं। ऐसे में अगर कोई हमारे पास काम करवाने आता है तो उसके सामने हमारी छवि कैसी बनती होगी। दरअसल भाजपा कार्यालय में संगठन की ओर से भाजपा के पार्षदों को निगम परिषद सम्मेलन में किस तरह से अपनी बात को रखा जाए और जनता के हित के प्रस्ताव पर किसी तरह की आपत्ति न हो, इसके लिए भी समझाइश दी गई थी।

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। सभी नेताओं ने नए-नवेले पार्षदों को निगम सम्मेलन में किस तरह से पेश आए, उसको लेकर समझाइश भी दी। एक समय ऐसा आया कि सभी पार्षद नेताओं के सामने अपनी-अपनी समस्याएं बताने लगे और कहने लगे कि निगम में उनका काम नहीं होता है। छोटे-मोटे काम तो वे ऐसे ही करवा लेते थे, लेकिन नए काम के लिए अधिकारी सीधे बड़े अधिकारियों से बात करने का कहते हैं और बड़े अधिकारियों के पास जाओ तो वहां से फंड और अन्य व्यवस्थाओं की बात कहने को लेकर टरका दिया जाता है, जबकि पिछले साढ़े तीन साल से आम लोगों के काम नहीं हुए हैं और कई जगह विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। बैठक के बाद भी भाजपा नेताओं से पार्षदों ने शिकायत की, जिस पर आश्वासन दिया गया कि शहर में अगले महीने दो बड़े आयोजन इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के रूप में होने जा रहे हैं, इसके बाद निगम के ढांचे में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे। महापौर ने भी पार्षदों को आश्वासन दिया कि अगर कोई अधिकारी बिल्कुल ही नहीं सुन रहा है तो मुझे बताएं, मैं वरिष्ठ अधिकारियों से बात करूंगा।

Leave a Comment