ये हैं 5 फीचर्स लोडेड सस्ती CNG कार, माइलेज भी देती हैं जबरदस्त, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: XL6 इस लिस्ट में नए मॉडलों में से एक है और एकमात्र एमपीवी भी है. यह वर्तमान में मिलने वाली सबसे महंगी सीएनजी कार है और यह सिंगल जेटा वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह 88PS 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन के साथ आती है. यह कार 26.32km/kg माइलेज देती है.

मारुति की अन्य हालिया लॉन्च बलेनो सीएनजी है, जो कि अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली पहली कार है. इसमें यह स्विफ्ट और डिजायर की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन मिलता है. यह कार 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज दे सकती है. यह दो मॉडल में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

टोयोटा ने ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है. यह सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली टोयोटा की पहली कार है. ग्लैंजा सीएनजी को मिड-लेवल S और G वेरिएंट में उतारा गया है. इनकी कीमत 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर K-सीरीज का इंजन दिया गया है. दावा है कि कार सीएनजी के साथ 30.61 किमी / किग्रा का माइलेज दे सकती है.

टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट आने वाली एक बेहतरीन सीएनजी कार है. इसके चारों वेरिएंट्स के साथ CNG का ऑप्शन मिलता है. टाटा का दावा है कि यह कार 26.5 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी कीमत 7.40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 8.84 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Grand i10 Nios एक फीचर्स लोडेड सीएनजी कार है. निओस के 3 मॉडलों में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है. इसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा शामिल हैं. यह कार 28.5km/kg का माइलेज दे सकती है. इस कार की कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Leave a Comment