Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट ने Rakhi से कही थी ‘भाड़े का पति’ की बात, अब शो की उड़ा दी धज्जियां

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस मराठी’ के एक्स कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichkule) ने बीते दिनों ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. वह लगातार एंट्री के बाद से ही अपने अनाप-शनाप बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, कल रात के एपिसोड में उनके एक अजीब मजाक ने उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति के बारे में कही बात के लिए अब माफी मांग ली है.

क्या है मामला
दरअसल, घर में एक मजेदार बातचीत के दौरान, अभिजीत ने सलमान खान (Salman Khan) को कॉपी किया और ‘बिग बॉस’ के मेजबान के रूप में अभिनय किया. उन्हें प्रतियोगियों को कुछ सलाह देते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि राखी सावंत ने रितेश को अपने पति के रूप में काम पर रखा है.

‘राखी भाड़े का पति लायी है.’ जब यह चूक उनसे हो गई तो रितेश ने गुस्से और निराशा ने राखी को एक मुद्दा दे दिया. अभिजीत के बयान पर सवाल उठाते हुए एक्ट्रेस ने चिल्लाकर उस पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उस पर चिल्लाते हुए राखी ने कहा, ‘तू भाड़े का टट्टू है,’ और आगे पूछा कि वह इस तरह का दावा कैसे कर सकता है.

खूब हुआ तमाशा
राखी न सिर्फ घर में चीखती-चिल्लाती रहीं बल्कि गुस्से में अभिजीत का सामान और कुर्सी भी फेंक दिया. इस बीच, विवादित बयान देने वाले अभिजीत ने स्पष्ट किया कि वह केवल मजाक कर रहे थे और कहा कि सलमान ने भी कुछ ऐसा ही कहा था.

इससे राखी भड़क गई और वह उसके बाल खींचती और चिल्लाती हुई नजर आईं. थोड़ी देर में, रश्मि देसाई ने चीजों को सुलझाने की कोशिश की. रश्मि ने अभिजीत से पूछा कि अगर कोई कहता है कि उसने अपनी पत्नी को काम पर रखा है तो उसे कैसा लगेगा.

अभिजीत को हुआ गलती का अहसास
अब बड़े तमाशे और बवाल के बाद अभिजीत को अपनी गलती का एहसास हुआ है. उन्होंने राखी से उनके पति रितेश के बारे में ऐसा बयान देने के लिए माफी मांगी. हालांकि, बाद में उन्होंने ‘बिग बॉस’ से शिकायत की कि घर में हर कोई एक्टिंग करता रहता है और कहा कि यह शो कोई रियलिटी शो नहीं है. ‘ये कोई रियलिटी शो नहीं है. यह सब अभिनय चलता है.’

Leave a Comment