Facebook-Instagram पर नहीं मिलेगा ये फीचर, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान

मुंबई। Meta जल्द ही अपनी एक खास सर्विस बंद करने वाली है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया है. क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग को कंपनी ने काफी पहले लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दूसरे यूजर्स के मैसेज का जवाब क्रॉस प्लेटफॉर्म पर दे सकते हैं. तीन साल पहले कंपनी ने इस सर्विस को लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि आप फेसबुक पर आने वाले मैसेज का जवाब फेसबुक मैसेंजर के जरिए ही दे पाएंगे.

ऐसा ही इंस्टाग्राम के लिए भी है. यहां भी आपको इंस्टाग्राम पर आने वाले DM का जवाब इसी प्लेटफॉर्म देना होगा. हालांकि, इस फीचर को बंद करने की वजह कंपनी ने नहीं बताई है.

कब से बंद हो जाएगा ये फीचर?

मेटा ने ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब मैसेंजर पर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर जोड़ा जाना है. कयास है कि इस साल के अंत तक फेसबुक मैसेंजर पर ये फीचर आ सकता है. इंस्टाग्राम सपोर्ट पेज पर कंपनी ने जानकारी दी है कि क्रॉस ऐप कम्युनिकेशन चैट्स को मिड दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा.

कंपनी की मानें, तो इस फीचर के डिसेबल होने के बाद किसी भी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म के मैसेज का जवाब नहीं दे पाएंगे. हालांकि, वो मैसेज पढ़ सकेंगे. साथ ही पार्टिसिपेंट्स को चैट हिस्ट्री भी मिलेगी. इस फीचर के बंद होने के बाद आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके फेसबुक यूजर से चैट नहीं कर सकेंगे.
Meta क्यों बंद कर रही ये फीचर?

ऐसा ही फेसबुक के साथ भी होगा. फेसबुक यूजर्स, जो एक्टिविटी स्टेटस सेटिंग फीचर की मदद से आपको ऑनलाइन देख पाते थे या फिर आपके मैसेज देख पाते थे, उन्हें भी अब ये फीचर नहीं मिलेंगे. दोनों प्लेटफॉर्म पर चैटिंग कंटीन्यू करने के लिए आपको नई चैट शुरू करनी होगी.

Leave a Comment