T20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट में होते धराशायी ये भारतीय ख‍िलाड़ी

नई दिल्ली . T-20 वर्ल्ड कप (World Cup)  के लिए टीम इंड‍िया (team india) का ऐलान 30 अप्रैल को हुआ. इसमें 15 सदस्य चुने गए. टीम सेलेक्शन (selection) के बाद से आईपीएल(IPL) के 2 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन इन मैचों में वर्ल्ड कप के ल‍िए चुने गए कुछ ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इस‍ ल‍िस्ट में टी-20 वर्ल्ड कप के कप्तान रोहित शर्मा और हार्द‍िक पंड्या (Rohit Sharma and Hardik Pandya) तक शामिल हैं.

मसलन 30 अप्रैल की बात करें, जिस दिन भारतीय टीम की घोषणा हुई. उस दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंड‍ियंस का मैच था. इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से 4 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया. मैच में पहले खेलते हुए मुंबई ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में मुंबई की टीम से वर्ल्ड कप टीम में शामिल रोहित शर्मा, हार्द‍िक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हिस्सा थे.

रोहित इस मैच में महज 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर मोहस‍िन खान की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, सूर्यकुमार भी 6 गेंदों पर 10 रन जड़ने के बाद स्टोइन‍िस की गेंद पर आउट हो गए. हार्द‍िक पंड्या का तो क्या ही कहना, वह तो इस मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह को व‍िकेट नहीं म‍िला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 17 रन द‍िए. लखनऊ सुपर जायंट्स से कोई भी ख‍िलाड़ी टीम इंड‍िया में सेलेक्ट नहीं हुआ है.

अब बात करते हैं 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की. इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल चेन्नई की ओर श‍िवम दुबे, रवींद्र जडेजा तो पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह शामिल थे. ये तीनों ही इस मैच में फ्लॉप हुए. शि‍वम दुबे जहां इस मैच में 0 पर आउट हुए तो रवींद्र जडेजा भी महज 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. जबकि इस मैच में खेलने उतरे अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई हुई, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर्स में 52 रन दिए और 1 विकेट हास‍िल किया.

ऐसे में टीम इंड‍िया में सेलेक्ट होने के बाद इन ख‍िलाड़‍ियों के प्रदर्शन ने न‍िराश क‍िया है, लेक‍िन उम्मीद है क‍ि आईपीएल के आने वाले मैचों में इन ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन सुधरेगा.

Leave a Comment