लोकसभा चुनाव को लेकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस की ऐसी है प्लानिंग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर अफवाहों और फेक न्यूज को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त बीएस जायसवाल को नोडल अधिकारी (सोशल मीडिया निगरानी और साइबर अपराध) नियुक्त किया है. एसएमएस या सोशल मीडिया मंचों के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलने से रोकने के लिए और अफवाह फैलाने वालों की शिकायत के लिए नंबर व ईमेल एड्रेस भी जारी किया है.

चुनाव में अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त बीएस जायसवाल को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एसएमएस और सोशल मीडिया मंचों के जरिए भ्रामक खबरों से संबंधी मामलों से निपटने के लिए नोडल अधिकारी (सोशल मीडिया निगरानी एवं साइबर क्राइम) को नियुक्त किया गया है.

पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए नंबर और ईमेल जारी किया है. यदि कोई शिकायत करना चाहता है तो उसे ‘8130099025’ इस नंबर पर अपनी बात बतानी होगी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने nodalsmmc.election24@delhipolice.gov.in ये ई-मेल भी जारी किया है. जहां लोग सोशल मीडिया पर अफवाहों और आपत्तिजनक सामग्री से संबंधित मामलों की शिकायत कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए और भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने ये एक अहम फैसला लिया है.

नोटिस में कहा गया है कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे संदेश जो चुनाव कानूनों में, आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रिया को बाधित करते हैं. उन आपत्तिजनक संदेशों और अफवाहों की शिकायत आप जारी किये गए नंबर और ई मेल पर नोडल अधिकारी बीएस जायसवाल से कर सकते हैं.

Leave a Comment