समूह की बहनों की तरफ आँख उठाने वालों, छोड़ूँगा नहीं: शिवराज

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates) के समर्थन में मनावर, गंधवानी, सरदारपुर, धार समेत इंदौर की चार विधानसभाओं में देर रात तक रोड शो कर कुल 10 चुनावी जनसभाओं (10 election public meetings) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ (Kamalnath) ने सवा साल में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को तबाह और बर्बाद कर दिया था। वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस ने प्रदेश में विकास की एक ईट भी नहीं लगाई है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का विकास केवल भाजपा सरकार ने ही किया है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसलिए मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक नेता मेरी स्व-सहायता समूह की बहनों को धमकी दे रहा है। कह रहा है कि अगर तुमने गड़बड़ की तो तुम्हारे घर में चूल्हा नहीं जलने दूंगा, तुम्हारे बच्चों का खाना छीन लूंगा। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सुन लेना, ये मेरी बहनें हैं भांजे-भांजियां हैं। तुम मेरे बारे में कुछ भी कहो सहन कर लूंगा, लेकिन अगर मेरी बहनों की तरफ कोई आंख उठी या हाथ उठा तो मैं किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा। मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालो शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं, न जीने दूंगा- न मरने दूंगा।

सीएम की तारीफ में पीएम बोले मामा याद आ ही जाता है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि, अब मध्यप्रदेश में जब भी बहन को याद करो तो मामा याद आ ही जाता है। यहां की हजारों महिलाएं लखपति बनी हैं।

कांग्रेस के झांसे में मत आना
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सवा साल में ही प्रदेश में चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। कमलनाथ ने संबंल योजना बंद कर दी थी। बेटियों की शादी तो करवा दी, लेकिन उनका पैसा नहीं दिया। बड़े-बुजुर्गों के लिए हमने तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी, कांग्रेस ने बुजुर्गों की इस योजना को भी बंद कर दिया। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर लैपटॉप दिया जाता था, वो भी बंद। बच्चों की साइकिलें बंद। इतना ही नहीं कमलनाथ तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे तक डकार गए। कांग्रेस के झांसे में मत आना नहीं तो कांग्रेसी सभी जनहित की योजनाओं पर ताला लगा देंगे।

बहन-बेटियों के सम्मान को काँग्रेसी नौटंकी कहते हैं
उन्होंने कहा कि इस जगत में जितनी स्त्रियां हैं वो देवी की मूर्तियां है और मैं बहन बेटियों की पूजा करता हूं। मैं उनके पांव पखारता हूं लेकिन कांग्रेस को ये बहन-बेटियों की पूजा, कन्याभोज नाटक-नौटंकी लगती है। मैं हर कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। दिग्विजय और कमलनाथ, बहन बेटियों को आइटम जैसे अपशब्द कहकर संबोधित करते हैं। यही कांग्रेस के संस्कार और घटिया मानसिकता है। ये मेरा संकल्प है कि, मैं बहन-बेटी की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। आने वाले पांच सालों में हर बहन को लखपति दीदी बनाना है। घर का कामकाज करते हुए हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये महीना करना है।

लाड़ली बहनों का बढ़ा है सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी बहुत परेशान है और चुनाव आयोग में शिकायत कर रहे हैं कि, मामा चुपके से बहनों के खाते में पैसा डालेगा, लेकिन मैं चुपके से नहीं बल्कि डंके की चोट पर बहनों के खातों में पैसा डालूंगा, फिर 10 तारीख आ रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदल गई है। घर में उनकी इज्जत बढ़ गई है। जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों के खाते में हर महीने तनख्वाह आती है उसी तरह लाड़ली बहनों को भी हर महीने पैसा मिलेगा।

हर गरीब को बनाएंगे जमीन का मालिक
उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे घर और टूटी टपरिया में नहीं रहेगा। हर कोई रहने की जमीन का मालिक होगा। गरीबों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। घर छोटा होगा लेकिन पक्का होगा।

भाजपा की जीत का रिकॉर्ड बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। मोदी ने दुनिया भर में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी चौमुखी विकास की राह पर है। पिछले 20 सालों में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों से मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल दी है, और इसलिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है। सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ मोदी और मामा को भी विजयी आशीर्वाद देना है। 17 नवंबर को कमल के फूल की बटन दबाकर मध्यप्रदेश में फिर से विकास की सरकार यानी भाजपा की सरकार बनाना है।

Leave a Comment