Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा था मैसेज

मुंबई (Mumbai)। चेन्नई से मुंबई (Chennai to Mumbai) आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight ) को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb) दी गई. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. Indigo Flight 6E-5188 मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उतरने वाली थी. 40 किलोमीटर की दूरी पर थी तभी हवाई यातायात नियंत्रण (air traffic control) को टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर (tissue paper toilet) पर फ्लाइट में बम (Bomb in flight) होने की जानकारी मिली।

पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर धमकी भरा पत्र मिला था. टिश्यू पेपर पर कथित रूप से लिखा था, “मेरे बैग में बम है. अगर हम मुंबई में लैंड करेंगे तो सभी मरेंगे. मैं एक टेरेरिस्ट एजेंसी से हूं. बदला है. सभी मरोगे.” कहा जा रहा है कि टॉयलेट में मिले टिश्यू पेपर पर इसी प्रकार से धमकी भरा संदेश लिखा था, जिससे फ्लाइट में यात्रियों के बीच डर और अशांति फैल गई।

फ्लाइट में धमकी भरे पत्र मिलने के बाद लोकल पुलिस और अन्य एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई. विमान के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही आनन-फानन में सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद विमान की जांच की गई लेकिन राहत वाली बात रही कि विमान में ऐसा कुछ नहीं मिला. मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

पिछले जनवरी महीने में ही बिहार के दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित करना पड़ा था. विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद किनारे में खड़ा करके यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था. हालांकि, तलाशी के दौरान विमान के अंदर कुछ भी नहीं मिला था।

मुंबई के एयरपोर्ट के उड़ाने की धमकी
2023 के नवंबर महीने में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कथित रूप से धमकी देने वाले ने बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर की मांग की थी. पिछले साल दिल्ली एयरपोर्ट से भी इस तरह के कई खबरें सामने आई।

Leave a Comment