तेंदुए को फंसाने के लिए बकरी बांधकर 2 पिंजरे रखे, फिर भी वन विभाग खाली हाथ

इंदौर। रविवार और सोमवार की रात को महू आर्मी वार कॉलेज (Mhow Army War College) के कैमरे में 2 बार 2 अलग-अलग जगह तेंदुआ (leopards) नजर आने के बाद उसे पकडऩे के लिए 2 पिंजरे में 2 बकरियां बांधकर रखी गई हैं। इसके अलावा सैन्य अधिकारी और वनकर्मियों के साथ कॉलेज सहित आसपास के इलाके का चप्पा-चप्पा, कोना-कोना खंगाल डाला है, मगर तेंदुए की मौजूदगी के कोई अन्य साक्ष्य नहीं मिले हंै। वन विभाग का मानना है कि संभवत: तेंदुआ इस इलाके से निकलकर वापस जंगलों में चला गया है, मगर महू आर्मी वार कॉलेज के आसपास के इलाके के रहवासियों में डर और दहशत बरकरार है।

Leave a Comment