कल पूरे जिले में लाड़ली लक्ष्मी का उत्सव मना..कलश यात्रा निकली

  • कलेक्टर भी कई गाँवों में पहुँचे-महिलाओं के खाते में डले एक-एक हजार रुपए-शिवराज ने कहा पैसा और बढ़ाऊँगा

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कल जबलपुर से लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को राशि भेजी गई। इस कार्यक्रम का प्रसारण पूरे प्रदेश में देखा गया। इसके पूर्व कलश यात्रा भी निकाली गई। कल लाडली बहनाओं के खाते में राशि डाले जाने के कार्यक्रम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ग्राम लेकोड़ा में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। ग्राम पंचायत नजरपुर में लाडली बहनों की कलश यात्रा निकाली गई और प्रसारण पर पहुँचकर कार्यक्रम देखा गया।

इसी तरह जनपद पंचायत उज्जैन के विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में मैं भी लाड़ली बहना हूं की रंगोली बनाई गई । हाथों में भी मेहंदी लगाकर लाडली बहना योजना को दर्शाया गया। ग्राम पंचायत ढेंडिया में लाड़ली बहनों ने सर पर कलश लेकर यात्रा निकाली। उज्जैन के गांव गांव में लाडली बहना योजना के प्रति अपार उत्साह रहा। आज बहनों ने सर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। मेहंदी लगाई और मंगल गीत गाए।

Leave a Comment