राम ज्योति से रोशन हुआ टावर चौक

  • युवा संगम में रामभक्ति मय प्रस्तुति के बीच दीप योग के साथ मल्लखंब की प्रस्तुति हुई

उज्जैन। स्वर्णिम भारत मंच द्वारा शनिवार की शाम टॉवर पर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दौरान पूरा टॉवर राम ज्योति की रोशनी से जगमग दिखाई दिया। इस दौरान छात्रों ने दीप योग के साथ मल्लखंब की मनोहारी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप में पं.अर्जुन गौतम मौजूद रहे। युवा संगम की सांस्कृतिक संध्या में श्रीराम ज्योति जलाई गई साथ ही बच्चों द्वारा रामभक्ति मय प्रस्तुति हुई। बच्चों द्वारा दीप योग की प्रस्तुतियां दी गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आम जनता को दूध जलेबी का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान पूरे टॉवर को राम ज्योति से रोशन किया गया। आयोजन स्थल पर श्रीराम चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई तथा शहर वासियों को दूध जलेबी वितरित की गई। अतिथि के रूप में पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, विनोद लाला, नंदनी जोशी, भारती प्रपन्ना, तनुजा गोयल, अनुपमा श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, चेतन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पंडित गौरव दवे, चंद्रमोहन श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Leave a Comment