फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के ट्रेलर ने 24 घंटे में मिले 365 मिलियन व्यूज, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली (New Delhi)। ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के ट्रेलर (‘Deadpool and Wolverine’ Trailer) में मजेदार मोमेंट्स (funny moments) की भरमार है. मगर जब रायन रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) का किरदार डेडपूल खुद को ‘मार्वल का जीसस’ कहता है तो मार्वल फैन्स को अलग ही मजा मिलता है. डेडपूल जैसा मसखरा किरदार जब ये कहता है तो भले आपको हंसी आए, मगर मार्वल के लिए ये मैटर बहुत सीरियस गुड न्यूज लेकर आया है।

रविवार को आए ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ (‘Deadpool and Wolverine’) के पहले टीजर-ट्रेलर ने आते ही बवाल काटना शुरू कर दिया है. पिछले कई साल से अपने फैन्स की घटती जनसंख्या देखकर परेशान होने वाले मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) के मेकर्स को एक ऐसा मोमेंट मिल गया है जो उन्हें बहुत तसल्ली देगा. उनकी नई फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के ट्रेलर ने 24 घंटे में ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है।

‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का बड़ा रिकॉर्ड
रविवार को रिलीज हुआ ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का ट्रेलर, पहले 24 घंटे में, दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा गया फिल्म ट्रेलर बन गया है. वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी ने ऑफिशियल आंकड़ा शेयर करते हुए बताया है कि पहले 24 घंटे में ही इस ट्रेलर को 365 मिलियन व्यूज मिले हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्वल की ही ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ के नाम था. MCU की इस फिल्म को पहले 24 घंटे में 355 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. मगर अब ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का ट्रेलर इससे काफी आगे निकल गया है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुछ सबसे बड़ी हिट्स देने वाले MCU का हाल कैसा चल रहा है, ये इसी से समझा जा सकता है कि उन्हें अपनी ही फिल्म का ये रिकॉर्ड तोड़ने में 3 साल का वक्त लग गया. जबकि पहले उनकी हर नई फिल्म से ऐसे रिकॉर्ड्स बदल जाया करते थे।

मार्वल के घटते फैन-बेस को मिलेगा जोर
MCU की फिल्मों ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का दुनिया भर में क्रेज अलग लेवल पर था. भारत में इन फिल्मों के, सुबह 2 बजे और 3 बजे के शोज भी हाउसफुल भले हैं. जबकि भारत में इन फिल्मों के टिकट, किसी इंडियन फिल्म के एवरेज टिकट प्राइस से काफी महंगे होते हैं।

MCU के कई आइकॉनिक सुपरहीरो जैसे आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर वगैरह में से कुछ रिटायर हो चुके हैं और कुछ मर चुके हैं. नए सुपरहीरोज से जनता अभी उस तरह से रिलेट नहीं कर पा रही, जैसे ऑरिजिनल अवेंजर्स हीरोज से करती है.

इस यूनिवर्स की पिछली स्टोरीलाइन ‘द इनफिनिटी सागा’ से जनता शुरू से ही बहुत कनेक्ट कर रही थी. जबकि इसके बाद शुरू हुई नई स्टोरी लाइन ‘द मल्टीवर्स सागा’ में अबतक 10 फिल्में आ चुकी हैं. लेकिन इन 10 नई फिल्मों में से ‘शांगची’ और ‘ब्लैक पैंथर 2’ और ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को छोड़कर बाकी फिल्मों को वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली।

ऐसे में ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ को मिल रहा रिस्पॉन्स, MCU वालों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की सांस लेकर आया है. ये फिल्म मार्वल की कमजोर पड़ती साख और ठंडे पर्दे सुपरहीरो यूनिवर्स को एकसाथ बहुत संभल सकती है।

Leave a Comment