इंदौर पुलिस कमीश्नर सहित कई अफसरों की तबादला सूची आज-कल में होगी जारी

इंदौर। आईएएस अफसरों की एक और तबादला सूची कल रात जारी हुई। वहीं आज-कल में आईपीएस की भी तबादला सूची आना है, जिसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति पर भी सबकी निगाह टिकी है, क्योंकि वर्तमान पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर 5 साल के लिए आईजी बीएसएफ के पद पर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं और उनके आदेश भी जारी हो चुके हैं। इंदौर निगम कमिश्नर से लेकर प्राधिकरण सीईओ सहित अन्य पदों पर भी तबादलों की सुगबुगाहट जारी है, तो कल 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए।

आयुक्त हाउसिंग बोर्ड चंद्रमौली शुक्ला को और अधिक जिम्मेदारी दी गई। अब वे वर्तमान दायित्व के साथ अब एमडी एमपीआईडीसी और स्टेट इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं अविनाश लवानिया को भी मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है और अदिति गर्ग को उपसचिव की जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से सौंपी गई। दूसरी तरफ इंदौर का अगला पुलिस कमिश्नर कौन होगा इसको लेकर भी कई नाम चर्चा में चल रहे हैं। अब आज-कल में आने वाली सूची से ही स्पष्ट होगा कि कौन यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेगा। अन्य आईपीएस के भी तबादले होना है।

Leave a Comment