कोरोना के इलाज में कारगर दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों पर केन्द्र सख्त

नई दिल्ली । कोरोना के इलाज में कारगर दवाइयों की कालाबाजारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई अस्पतालों में आवश्यक दवाएं जैसे एंटी-वायरल रेमडेसिवीर नहीं मिल रही है। दवाओं की कालाबाजारी पर अब केन्द्र सरकार सख्त हुई है। इस संबंध में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(डीसीजीआई) ने दवा कंपनियों को पत्र लिख कर साफ कहा है कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीजीआई द्वारा लिखे गए पत्र में दवा कंपनियां को कहा गया है कि वे दवाओं के स्टॉक की जानकारी वेबसाइट पर जारी करें, लोगों की सुविधा के लिए चौबीस घंटे चलने वाली हेल्पलाइन बनाएं, दवाओं की तय कीमत से ज्यादा न वसूलें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि दवाओं की कालाबाजारी की कुछ शिकायत आ रही हैं जिस पर 6 और 7 जुलाई को डीसीजीआई ने संबंधित दवा कंपनियों को पत्र लिख कर निर्देश जारी किए है कि वे दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराएं और दवा के स्टॉक की जानकारी सार्वजनिक करें। इसके साथ राज्यों को और केन्द्र शासित प्रदेशों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस बारे में निगरानी बढ़ाएं।

Leave a Comment