वॉशिगंटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) को अबतक का ‘सबसे खराब उम्मीदवार’ कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अबतक के सबसे खराब उम्मीदवार हैं। इनसे ज्यादा कोई भी खराब उम्मीदवार आजतक यूएस चुनाव में खड़ा नहीं हुआ।
ट्रंप ने कहा, ‘ये एक पागलपन वाला दौड़ है, जहां मेरा सामना सबसे खराब कैंडिडेट के साथ है। अगर मैं हार जाता हूं तो तो यह अधिक दबाव होता है। काश वह अच्छा होता, तो मेरा दबाव कम होता।’ ट्रंप ने अपनी तुलना करते हुए जो बाइडेन के साथ कहा, मैं हमेशा उससे बेहतर हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा इस बार का अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव आसान है, आपके पास साधारण विकल्प हैं।
ट्रंप ने कहा, इस चुनाव में आपके पास सरल विकल्प है, अगर जो बाइडेन जीतता है तो समझो चीन जीता है और मैं जीता, तो उत्तरी कैरोलिना जीतता है और अमेरिका जीतता है। इस दौरान ट्रंप ने कहा, बाइडेन एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ है और वह कई वर्षों से एक भ्रष्ट राजनेता है और वाशिंगटन में ये बात हर कोई जानता है।
वहीं, ट्रंप ने कहा, बाइडेन का बेटा हंटर प्रति वर्ष 10 मिलियन अमेरिकी डालर के लिए एक चीनी व्यापार साथ सौदा किया है। बाइडेन के बेटे ने सौदा उसी समय किया, जब बाइडेन चीन को आपकी नौकरियों को चोरी करने दे रहे थे। अगर बाइडेन जीतता है, तो यूएस चीन के स्वामित्व में होगा। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा, यह चुनाव राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर है। लेकिन जब अमेरिका लूटा जा रहा था तो उस दौरान बाइडेन अमीर हुआ। बतादें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस साल 3 नवंबर को होने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved