शिवराज के 4 मंत्रियों का ट्विटर ने छिना Blue टिक, DP में लगाई थी लाडली बहना योजना की तस्वीर

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बाद तीसरी अहम योजना शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) है.

इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए एमपी सरकार के मंत्रियों ने अपने ट्विटर डीपी (twitter dp) में लाडली बहना योजना की तस्वीर लगाई. इसके तुरंत बाद कई मंत्रियों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक रिमूब (blue tick remove) हो गया. इसमें राज्य के गृह मंत्री भी शामिल हैं.

लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार और उसको लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सीएम शिवराज के ऑफिस के द्वारा ट्विटर एकाउंट पर अपनी मूल डीपी हटाकर लाडली बहना योजना के प्रमोशन वाली डीपी लगा ली गई. इसके बाद सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया.

Leave a Comment