ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, रची थी ये साजिश

नई दिल्ली: इजरायल और हमास जंग (Israel and Hamas war) के बीच झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की एंटी टेररिस्ट स्क्वैड (एटीएस) ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों (two suspected terrorists) को गिरफ्तार किया है. ये यहूदियों पर हमले करने और मस्जिद-ए-अक्सा (Masjid-e-Aqsa) को आजाद कराने के लिए फिलिस्तीन जाने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों आतंकियों में से एक आरोपी का नाम मोहम्मद आरिज हसनैन (Mohammad Ariz Hasnain) है, जो झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है.

कहा जा रहा है कि हसनैन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित था और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करता था. वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी शामिल था. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कई तरह के टेलीग्राम चैनलों पर एक्टिव था. वहीं, निजाम नाम का दूसरा आरोप झारखंड के हजारीबाग का है. निजाम ही हसनैन को कट्टरपंथी साहित्य उपलब्ध कराता था. नसीम ने उसे आईएसआईएस की ‘बेथ’ भेजी थी. वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी समूहों के संपर्क में भी था. वह 2020 से कश्मीर के कई संदिग्ध आतंकियों के भी संपर्क में था.

Leave a Comment