पुराने विवाद पर दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी, आठ पर केस दर्ज

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र (Rajgarh Kotwali police station area) के ग्राम उंचाखेड़ा (unchakheda) में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला (attack with ax) कर दिया, जिसमें दोनों परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस (Poloce) ने गुरुवार को दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।


थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम उंचाखेड़ा निवासी कृष्णपालसिंह (32)पुत्र प्रेमसिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात पुराने विवाद को लेकर गांव के लखन पुत्र प्रतापसिंह राजपूत, लोकेन्द्र पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत, मेहरबान पुत्र रतनसिंह और राजेन्द्र पुत्र गोपालसिंह घर के सामने आकर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने कुल्हाड़ी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं दिलीप (23) पुत्र खुमारसिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के कृष्णपालसिंह पुत्र प्रेमसिंह, शिवराज पुत्र मदनसिंह, बंटी पुत्र शिवराज और रवि पुत्र जयपालसिंह ने गालियां देते हुए कुल्हाड़ी से मारपीट की, जिसमें परिजनों को चोटें लगी। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

 

Leave a Comment