देपालपुर में दो मंजिला न्यायालय भवन दो साल में बनकर होगा तैयार

  • 6 कोर्ट रूम और तीन आवासीय परिसर बनेंगे

इंदौर। देपालपुर में वर्षों की नए न्यायालय भवन की मांग अब पूरी हो गई है। दो मंजिला न्यायालय भवन 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका काम शुरू हुए तकरीबन 2 सप्ताह का समय हो चुका है। भवन के साथ जजेस के लिए क्वार्टर भी बनाए जा रहे हैं। देपालपुर में न्यायालय भवन बहुत पुराना व वर्तमान आवश्यकता के लिहाज से छोटा एरिया है, इसलिए नए परिसर की वर्षों से मांग बनी हुई थी। वर्ष 2024 की शुरुआत में दो मंजिला न्यायालय भवन की स्वीकृति मिल चुकी थी। लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने यहां पर 15 करोड़ की लागत से भवन निमाण के काम को शुरू कर दिया है।

प्रभारी अधिकारी अजय कुमार यादव और एसडीओ रमेश चौधरी ने बताया कि अत्याधुनिक भवन में छह कोर्ट रूम और तीन आवासीय परिसर का निर्माण भी किया जाना है। इस परिसर के काम को तीन-तीन महीने मॉनिटरिंग के लिए विभाजित किए गए हैं, ताकि पूरा काम तय समयसीमा में कर लिया जाए, वहीं क्वालिटीयुक्त और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए भी अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी हुई है।

Leave a Comment