पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, कहा- देश को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

Uddhav Thackeray on BJP: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर माफी मांगने का दबाव डाला.

सीएम ठाकरे ने औरंगाबाद (Aurangabad) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग (Shivling) ढूंढने की चिंता है. उन्होंने हाल में कश्मीर (Kashmir) में हिंदुओं की लक्षित हत्या की घटनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के जरिये महाविकास आघाड़ी गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने के बजाय वहां (कश्मीर में) छापेमारी की जानी चाहिए.

‘अरब देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया’
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया और अरब देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया और माफी मांगने का दबाव डाला. इसके कारण क्या थे? भारत को माफी मांगनी पड़ी. देश ने क्या किया था? अपराध, बीजेपी और उसके प्रवक्ताओं ने किया है.’’

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘बीजेपी प्रवक्ता या बीजेपी द्वारा बोले गए शब्द, किसी भी मुद्दे पर भारत का रुख नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उपयोग किए गए शब्दों (पैगंबर मोहम्मद के लिए) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की. इससे बीजेपी की नहीं बल्कि मेरे देश की छवि खराब हुई.’’ उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं (राषट्रीय स्वयंसेवक) संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें बीजेपी से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी, जैसा आज देखने को मिल रहा है.’’


देवेंद्र फडणवीस पर भी साधा निशाना
शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान हिंदुत्व से लेकर महंगाई और बीजेपी प्रवक्ताओं के विवादित बयानों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने रैली के दौरान कहा, ‘‘महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है लेकिन हमारी चिंता ये है कि किस मस्जिद के नीचे शिवलिंग है, ताज महल के नीचे क्या है, ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर क्या है?’’

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे के औरंगाबाद में दिए गए भाषण को कटाक्ष पूर्ण और बिना ठोस आधार वाला करार दिया. फडणवीस ने ठाकरे का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ‘‘उन लोगों को देखना विरोधाभासी है जो दूसरों को ज्ञान देते हैं, लेकिन जब निर्णय लेने की बात आती है तो स्वयं इसका पालन नहीं करते हैं. महाराष्ट्र में ईंधन की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है.’’ बीजेपी नेता ने कहा, किसानों से फसल के नुकसान के लिए भारी मुआवजा देने का वादा किया गया था लेकिन अब उसे भुलाया जा चुका है.

Leave a Comment