UIDAI: अब बहुत ही आसान हुआ आधार सेंटर खोजना, सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल

नई दिल्ली (New Delhi)। आधार कार्ड को अपडेट (update aadhaar card) कराने के लिए लोगों को बहुत परेशानी होती है। पहले कुछ कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center-CSC) पर आधार कार्ड से जुड़े काम आसानी से हो जाते थे लेकिन अब ऐसे सेंटर की संख्या भी कम हो रही है। अब बहुत ही कम सीएससी सेंटर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) की ओर से आधार अपडेट जैसे काम के लिए अनुमति मिल रही है।

ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी को दूर करने कि लिए यूआईडीएआई (UIDAI launches) ने एक नया पोर्टल (Bhuvan Aadhaar Portal ) लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम भुवन आधार पोर्टल (Bhuvan Aadhaar Portal) है। भुवन आधार पोर्टल को खासतौर पर आधार सेंटर की जानकारी देने के लिए ही डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं कि इस पोर्टल के बारे में…

क्या है भुवन आधार पोर्टल और कैसे करें इस्तेमाल?
भुवन आधार पोर्टल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद से तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर लोकेशन की सर्विस इसरो की ओर से ही दी जा रही है। इस पोर्टल पर एक मैप है जिसमें आधार सेंटर की संख्या और लोकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। इस पोर्टल से आप अपने पिन कोड (पोस्टल कोड) के जरिए भी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं। भुवन पोर्टल से चार तरीके से आधार सेंटर की जानकारी मिल सकती है।

आधार सेंटर नियर मी- आप अपने फोन या लैपटॉप की लोकेशन का एक्सेस देकर जान सकते हैं कि आपके आसपास में आधार सेंटर कहां पर है।

सर्च बाय पिन- आप अपने पिन कोड के साथ आधार सेंटर की लोकेशन सर्च कर सकते हैं।

सर्च बाय स्टेट- अपने राज्य में मौजूद सभी आधार सेंटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सर्च बाय आधार सेंटर- यदि आपको किसी आधार सेंटर का नाम मालूम है लेकिन लोकेशन को लेकर दिक्कत है तो आप उसके नाम से भी सर्च कर सकते हैं।

Leave a Comment