कल से देहरादून के बजाय ऋषिकेश तक चलेगी उज्जैनी एक्सप्रेस

  • दोनों ट्रेनों में बड़ा बदलाव, चारों दिन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से होगा संचालन

इंदौर। रेल प्रशासन 3 जनवरी से लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस और इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दोनों ट्रेनें अब देहरादून के बजाय योग नगरी ऋषिकेश तक चलाई जाएंगी। इसके अलावा सप्ताह के चारों दिन इनका संचालन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही होगा।

अब तक शनिवार और रविवार को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन और बुधवार और गुरुवार को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलाई जाती थीं। चारों दिन एक ही स्टेशन से चलने के कारण यात्री गफलत में नहीं पड़ेंगे कि कौन से दिन ट्रेन कहां से जाने वाली है। अब तक इसे लेकर यात्री काफी परेशान होते थे। बदलाव को लेकर अक्टूबर में ही फैसला ले लिया गया था कि जनवरी से दोनों ट्रेनों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर से ऋषिकेश तक होगा। अब यह ट्रेन देहरादून नहीं जाएगी।

समय भी बदला गया

ट्रेन के ओरिजनेटिंग और टर्मिनेटिंग स्टेशन में बदलाव के साथ रेलवे ने इस ट्रेन के लक्ष्मीबाई नगर से चलने के समय और आगे के स्टेशनों की समय सारणी में भी बदलाव किया है। नई समय सारणी के अनुसार अब यह ट्रेन तय दिनों में दोपहर 3.25 बजे लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन शाम 4.10 बजे हरिद्वार औऱ शाम 6.45 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन तय दिनों में सुबह 6.15 बजे ऋषिकेश से चलकर सुबह 7.45 बजे हरिद्वार होते हुए अगले दिन सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।

Leave a Comment