महाकाल घाटी से गुदरी चौराहे तक की सड़क बनी अघोषित ई-रिक्शा स्टेण्ड

उज्जैन। ई-रिक्शा संचालन का झोनवार प्लान लागू नहीं होने से महाकाल मंदिर की और जाने वाली कई प्रमुख सड़के अघोषित ई-रिक्शा स्टेण्ड में तब्दील हो गई है। महाकाल घाटी से लेकर गुदरी चौराहे तक सड़क के दोनो और ई-रिक्शा की कतार लगने से मार्ग का आवागमन बंद सा हो गया है।


उल्लेखनीय है कि शहर में यातायात पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक करीब साढ़े 5 हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड है और उन्हैं यूनिक नंबर भी दे दिया गया है। जबकि इनकी संख्या शहर में 10 हजार से ज्यादा है अधिक तादात होने के कारण पूरे शहर में ई-रिक्शा वाहनों के कारण जाम लग रहा है। इससे छुटकारे के लिए जिला प्रशासन ने पिछले दिनों झोनवार ई-रिक्शा चलाने का प्लान एक मई से लागू करने का कहा था। परंतु लोकसभा चुनाव के कारण यह लागू नहीं हो पाया और अब ई-रिक्शा पूरे शहर में यातायात बाधित कर रहै है।

Leave a Comment