केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जबलपुर आगमन आज

जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह (Amar Shaheed Raja Shankar Shah) एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह यहाँ जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की उज्ज्वला – 2.0 योजना का शुभारम्भ भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का शनिवार 18 सितंबर की सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री शाह यहाँ जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के लिए गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम में निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला – 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर और शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जायेंगे। श्री शाह शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment