आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने पर आज करें लॉक अनलॉक, कैसे जानिए

नई दिल्ली। हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhar card) का होना बेहद जरूरी है, यहां तक कि सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए आधार कार्ड  (Aadhar card) अनिवार्य हो गया है। लगभग हर जरूरी काम के लिए आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। यह आम आदमी की पहचान है. इससे व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ सकती है। ऐसे में ये एक बेहद नाजुक दस्तावेज भी है। क्योंकि गलत हाथों में लगने पर इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

आपको बता दें कि आधार कार्ड की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपकी उंगलियों के फिंगरप्रिंट्स और आई स्कैनर होते हैं, हालांकि, आधार को भले ही कितना भी सुरक्षित बना दिया गया हो इसका गलत इस्तेमाल कहीं न कहीं हो ही जाता है। इस तरह के कई किस्से हम सुनते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड पर एक्सट्रा सिक्योरिटी लगाएं। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने में सहायता करने का प्रावधान किया है।


इस तरह बायोमेट्रिक्स को करें लॉक:
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
My Aadhaar में जाएं और Aadhaar Services को चुनें।
इसके बाद Secure your Biometrics पर जाएं।
इसके बाद आपको आधार नंबर डालने कहा जाएगा। इसे एंटर कर दें। फिर कैप्चा कोड डालें।
Send OTP पर क्लिक करें जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Lock/Unlock Biometrics करने का विकल्प चुनें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
फिर जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे दिए गए टिक पर क्लिक कर दें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
अब आपके बायोमैट्रिक्स लॉक हो जाएंगे।

इस तरह बायोमेट्रिक्स को करें अनलॉक:
इसके लिए भी आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
फिर आपको My Aadhaar में जाकर Aadhaar Services पर जाना होगा।
अब Secure your Biometrics पर जा करएं।
इसके बाद आपको आधार नंबर डालकर लॉगइन करना होगा जैसा हमने ऊपर बताया है।
फिर Lock/Unlock Biometrics विकल्प को चुनें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
अब आपको दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें एक Unlock Biometrics Temporarily होगा और दूसरा Unlock Biometrics Permanently, आप किसी को भी चुन सकते हैं।
इसके बाद आपके बायमेट्रिक्स अनलॉक हो जाएंगे।

Leave a Comment