बेमौसम बारिश ने मचाया कहर, गुजरात में 23 और मध्यप्रदेश में 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के अधिकांश इलाकों में शनिवार से शुरू हुई बेमौसम बारिश (unseasonal rain) ने जमकर कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश (torrential rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को भी काफी नकुसान (Crops also suffer a lot of damage) पहुंचा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से गुजरात और मध्य प्रदेश (Gujarat and Madhya Pradesh) के अलग-अलग क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 71 पशुओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, खेड़ा, देवभूमि द्वारका, पंचमहल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तापी जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। इसके अलावा बनासकांठा और भरूच जिलों में तीन-तीन और दाहोद जिले में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, पूरे राज्य में बारिश के कारण 23 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है।

वहीं मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बारिश के बाद बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। धार जिले के उमरबन गांव में रविवार शाम को जब एक एक दंपति मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी उनके नाबालिग बेटे पर बिजली गिर गई।

गुजरात में हुई जनहानि को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि ‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है। गृहमंत्री ने लिखा, जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने रिश्तेदारों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगे हुए हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

एसईओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर और गिर सोमनाथ में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार को सुबह 8 बजे तक 38 mm बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह जूनागढ़ में 35, अमरेली में 13 mm और राजकोट में 6 mm (रविवार सुबह) बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई थी, जो सच हुई और दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

Leave a Comment