UP : बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू पुलिस हिरासत में, प्रतिबंधित सामान लेकर पति को मिलने पहुंची थी जेल

चित्रकूट (Chitrakoot) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू (Daughter in law) और विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की पत्नी (Wife) को हिरासत (custody) में लिया गया. चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं उनकी पत्नी निखत अंसारी को हिरासत में लिया गया है. निखत अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

बताया जा रहा है कि निखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल में मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थीं. जब अचानक तलाशी ली गई तो उनके पास से मोबाइल औऱ अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ.

जानकारी के मुताबिक मुलाकात डिप्टी जेलर के कमरे में हो रही थी. इस दौरान तलाशी ली गई थी. इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं, निखत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं.

डीआईजी जेल प्रयागराज को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद चित्रकूट जेल में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही अब्बास चित्रकूट जेल में बंद है.

अब्बास मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक हैं. ED ने अब्बास अंसारी के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में लुकआउट नोटिस जारी किया था. इससे पहले 25 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. वह कोर्ट में सरेंडर नहीं कर रहा था. अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) सहित अन्य मामले दर्ज हैं.

Leave a Comment