UP: बदायूं में भीषण हादसा, ट्रॉली से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 घायल

बदायूं (Budaun)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे (Moradabad-Farrukhabad Highway) पर शनिवार रात को गांव दहेमी के पास कार की ट्रॉली से टक्कर (car collision with trolley) हो गई। इससे कार में सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत (Four people died on the spot) हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन निवासी शिक्षक पीतांबर के फुफेरे भाई की शादी संभल जिले के चंदौसी में थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीतांबर के परिजनों के साथ चचेरे-तहेरे भाई भी अपने बच्चों समेत गए थे। शनिवार को रात करीब दस बजे पीतांबर और उसके परिवार के लोग अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे।

एक कार में पीतांबर और उसके रिश्तेदार थे, जबकि दूसरी कार में पीतांबर की 55 वर्षीय मां सूरजवती, पांच वर्षीय बेटा अरनव, चचेरे भाई टीटू का सात वर्षीय पुत्र हर्ष, भाई जितेंद्र यादव की 26 वर्षीय पत्नी शशि, पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, तीन वर्षीय बेटी शिवान्या, टीटू की दो वर्षीय पुत्री अनवी थीं।

 

हादसे में इनकी हुई मौत
पीतांबर का भाई जितेंद्र कार चला रहा था। इसी दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास तपसी आश्रम के सामने रोड किनारे खड़ी ट्रॉली से कार टकरा गई। हादसे में पीतांबर का पुत्र अरनव, अरनव की दादी सूरजवती, टीटू का पुत्र हर्ष, जितेंद्र की पत्नी शशि की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, पुत्री शिवान्या, टीटू की पुत्री अनवी, भाई जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बॉडी काटकर कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

अर्सिस बर्खिन में पसरा मातम
थाना कुंवरगांव के गांव अर्सिस बर्खिन में हादसे की जानकारी के बाद मातम पसर गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव के कुछ लोग परिवारिजनों को ढांढस बंधा रहे थे तो कुछ लोग जिला अस्पताल में पहुंचे।

गश खाकर गिरे परिजन
शनिवार की रात हाईवे पर जो हुआ वह दिल को झंकझोरने वाला था। सभी शादी से सभी हंसी-खुशी घर आ रहे थे। मगर, एक हादसे ने सबकुछ खत्म कर दिया। हादसे की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे कई परिजन तो गश खाकर ही गिर गए।

Leave a Comment