UP: उरई में लोडर और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-बेटे और दादी समेत 4 की मौत

उरई (Orai)। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के उरई (Orai) में तीर्थस्थल दर्शन कर लोडर वाहन (loader vehicle) से लौट रहे एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के सर्विस रोड पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार (Tragic accident) दी, जिससे लोडर पलट (loader overturned) गया। गांव के एक शिक्षक का मासूम बेटा, पत्नी, मां (Teacher’s innocent son, wife, mother) और छात्रा की मौत (student died) हो गई।

हादसे में डेढ़ दर्जन के करीब घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर वहां से भाग गया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे।

लोडर को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी
लोडर में गांव की कुछ पुरुष व महिलाएं भी थीं। रविवार की देर रात लौटते समय करीब पौने एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चार ने दम तोड़ा
लोडर में बैठे सभी दो दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चार ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार लालू उफ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, पत्नी प्रियंका देवी (28), मां मुन्नी देवी (50), छात्रा नैंसी (16) की मौत हो गई।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
वहीं छात्र आयुष, आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि कई लोग घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। अन्य सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

Leave a Comment