उप्र : लखीमपुर में बेकाबू ट्रक ने भीड़ को कुचला, पांच की मौत

-12 से अधिक घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, डीएम-एसपी ने जाना हालचाल
-सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए राहत कार्य कराने के निर्देश

लखीमपुर (Lakhimpur)। उप्र ( UP) के लखीमपुर (Lakhimpur) जनपद में शनिवार रात कार और स्कूटी की टक्कर (car and scooty collision) के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ (gathering of people) जमा हो गई थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सड़क (speeding out of control truck road) पर मौजूद भीड़ को कुचलता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत (Five people died in a painful accident) हो गई, जबकि 10 से 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी और एसपी घायलों का हालचाल जानने के साथ घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

जिले के थाना कोतवाली सदर की चौकी राजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पनगी खुर्द में बहराइच रोड पर आज देर शाम एक कार व स्कूटी के बीच एक्सीडेन्ट हो गया। इसके बचाव में कुछ स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। लोग दुर्घटना में घायलों की मदद कर रहे थे तभी तेजी से आती एक ट्रक (संख्या यूपी 31 ई 8749) ने सड़क पर मौजूद भीड़ को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में मौके पर ही लगभग चार से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली सदर पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेजी से कराते हुए घायलों को हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार के साथ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।

एसपी गणेश शाहा ने बताया कि एक ट्रक की टक्कर से चार से पांच लोगों की मौत हो गई है। कई घायलों को अस्पताल भी भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद यातायात को सामान्य कराते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाते हुए उनकी पहचान कराई जा रही है। घटना के कारणों की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment