कुरान जलाए जाने के बाद स्वीडन में फिर बवाल! माल्मो शहर में फूंकी गईं गाड़ियां, जमकर पत्थरबाजी

नई दिल्ली। स्वीडन में क़ुरान जलाए जाने के एक मामले के बाद हिंसा भड़क गई है। पुलिस के मुताबिक स्वीडन के माल्मो शहर में क़ुरान की एक प्रति को जला दिया गया था। हालांकि फिलहाल हालात को पुलिस ने काबू में करने की बात कही है। जनाकारी के मुताबिक इराक़ी शरणार्थी ने ऐलान किया था कि वो क़ुरान की प्रति को जलाने जा रहा है। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने मामले को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों में स्वीडन में क़ुरान को जलाने की कई घटनाएं हुई हैं। सरकार ने इससे सख्ती से निपटने की बात भी कही है।सोमवार सुबह कुछ लोगों की गुस्साई भीड़ ने टायरों और मलबे में आग लगा दी और कुछ को माल्मो के रोसेनगार्ड पड़ोस में इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल और बाधाओं को फेंकते देखा गया, इससे पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इस इलाके में कुरान जलाने से संबंधित कई बैनर भी लगे हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पेट्रा स्टेनकुला ने कहा, “मैं समझता हूं कि इस तरह की सार्वजनिक सभा माहौल खराब करती है और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा, “रोसेनगार्ड में एक बार फिर हिंसा और बर्बरता देखना बेहद अफसोसजनक है।”

पिछले महीनों में इराक की एक शरणार्थी मोमिका ने स्टॉकहोम में इस्लाम विरोधी विरोध प्रदर्शनों की एक श्रृंखला में कुरान का अपमान किया था जिससे कई मुस्लिम देशों में गुस्सा पैदा हो गया है। एक पक्ष का कहना है कि स्वीडिश पुलिस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए इसकी अनुमति दी थी।

Leave a Comment