UP के मुस्लिम युवक ने मेघनाथ घाट पर किया धर्म परिवर्तन, सनातन से प्रभावित होकर लिया फैसला

धार। शोएब खान सनातन धर्म से प्रेरित होकर राज गुप्ता बन गया। भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर लगाए जय-जय सियाराम के जयघोष। धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले मेघनाथ घाट में आज यूपी के मुजफ्फर नगर के पास ककरोली निवासी शोएब शेख ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर कुक्षी तहसील के पर्यटन तीर्थ मेघनाथ घाट पर जाकर अपने सिर का मुंडन करवाया। मां नर्मदा नदी में डुबकी लगाई और सनातन धर्म को अपनाया।

यूपी के ककरौली का रहने वाला युवक कई दिनों से कुक्षी में रहकर सनातन धर्म के संपर्क में था। उसे हिंदू धर्म के सभी त्योहार बहुत पसंद थे। जैसे होली, दिवाली ,गणगौर, नवरात्रि आदि त्योहारों ने इस शोएब शेख को आज राज गुप्ता बनने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद अपने कई मित्रों के साथ मेघनाथ घाट पहुंचा।

जहां भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर, पूजा कर, जय-जय सियाराम के जयघोष के साथ अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही स्टाम्प पर नोटरी कराकर भी खुद परिवर्तन नाम राज गुप्ता रखा और बताया कि हिंदू धर्म के ग्रंथो और धर्म की रीति रिवाजों के साथ चलूंगा। यह फैसला किसी के दबाव या फिर धमकी में आकर नहीं ले रहा हूं। मैं अपनी मर्जी से सनातन धर्म में प्रवेश कर रहा हूं। अब आगे से मेरा नाम राज गुप्ता होगा।

Leave a Comment