UP की वॉरियर ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को धुन डाला, WC सेमीफाइनल में पहुंची टीम

नई दिल्‍ली: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को भी धो डाला. शनिवार को खेले गए ग्रुप वन के मुकाबले में कंगारू टीम ने मेजबानों को 6 विकेट से हराया. तूफानी अर्धशतक लगाने वाली ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) प्‍लेयर ऑफ द मैच बनीं. ताहलिया को वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्‍शन में यूपी वॉरियर (UP Warriorz) ने 1.40 रुपये में खरीदा था. ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्‍ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. वॉल्वार्ट 19 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैंटिंग करने आईं मारिजैन काप खाता नहीं खोल पाईं. कप्तान सुने लूस भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. ताजमिन ब्रिट्रस ने एक छोर संभालते हुए 36 गेंदों में 45 रन बनाए. उन्‍होंने 6 चौके और एक छक्‍का लगाया. साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. टीम ने 40 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. एलिस पेरी (11), बेथ मूनी (20) और कप्‍तान मेग लेनिंग (1) एक के बाद एक पवेलियन लौट गईं. इसके बाद ताहलिया मैक्‍ग्रा ने एशले गार्डनर के साथ मिलकर टीम को संभाला. ताहलिया ने क्रीज पर कुछ वक्‍त बिताने के साथ ही मैच को एकतरफा कर दिया. उन्‍होंने 33 गेंदों में 10 चौके जड़ 57 रन की धुआंधार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 125 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. एशले गार्डनर 29 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Leave a Comment