US: ट्रंप से पिछड़ने के बाद भी निक्की हेली राष्ट्रपति पद की दौड़ में पीछे हटने को तैयार नहीं

वाशिंगटन (Washington)। भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन उम्मीदवार (Indian-American Republican candidates) निक्की हेली (Nikki Haley) राष्ट्रपति पद की दौड़ (Presidential race.) में पीछे हटने को तैयार नहीं है। दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी (South Carolina Primary.) में अपने प्रतिद्वंदी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) से पीछे चलने के बावजूद वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने को तैयार है।

दक्षिण कैरोलाइना में लोगों को संबोधित करते हुए निक्की हेली ने कहा, “मैं कड़वे सच को बोलने से नहीं डरती हूं। मुझे लगता है कि रिंग को चूमने की जरूरत नहीं है। मुझे ट्रंप के बदले का कोई डर नहीं है। मैं उनसे कुछ भी नहीं चाहती हूं। मुझे अपने राजनीतिक भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इसलिए मैं सुनती हूं कि राजनीतिक वर्ग क्या कहता है। मैं अमेरिकी जनता से भी सुनता चाहती हूं।”

ट्रंप को लेकर निक्की का दावा
52 वर्षीय निक्की हेली ने दावा किया कि रिपब्लिकन राजनेताओं में से कई ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पद छोड़ने से इनकार किया है। दक्षिण कैरोलइना में शनिवार को मतदान होगा, लेकिन मैं राष्ट्रपति पद के लिए लड़ती रहूंगी। मैं कहीं भी नहीं जा रही। मैं हर दिन प्रचार कर रही हूं और जब तक आखिरी व्यक्ति मतदान नहीं कर देता मैं तब तक प्रचार करती रहूंगी। मैं अमेरिका और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास रखती हूं। जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। इसके लिए मैं सबकुछ सहने के लिए तैयार हूं।”

ट्रंप से पीछे चल रही निक्की
निक्की हेली ने आगे कहा, “मैंने कभी भी आसान रास्ता नहीं चुना। हमारे यहां चुनाव है और डोनाल्ड ट्रंप को पता होना चाहिए कि हम चुनावों में धांधली नहीं करते।” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह इसके बाद न तो उप राष्ट्रपति के लिए और न ही भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, “अगर मैं किसी फर्जी कारण से चुनाव लड़ रही होती तो मैं बहुत पहले ही रेस से बाहर निकल जाती। कुछ उम्मीदवारों ने ऐसा किया है। उनकी अपनी अलग योजनाएं हैं। मैं उनके बारे में धारणा नहीं बना रही हूं। मैं उसके लिए लड़ रही हूं जो सही है। मुझे इसकी परवाह नहीं कि पार्टी नेता और राजनीतिक दल क्या चाहते हैं।”

हेली ने अपने समर्थकों को एक ईमेल में कहा कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर नहीं हो रही है। बता दें कि दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली अपने गृह राज्य में डोनाल्ड ट्रंप से पीछे चल रही है।

Leave a Comment