• img-fluid

    US President Election: ट्रंप हारे भी तो नहीं होगा बुश-क्लिंटन जैसा अंजाम

  • November 06, 2020

    वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोबारा चुने जाने को लेकर अब भी पूरी तरह आश्वस्त हैं। बाइडेन के बहुमत के करीब पहुंचने के बावजूद वह हर वो तरीका अपना रहे हैं जिससे उन्हें वाइट हाउस से दूर न किया जा सके। ट्रंप के लिए जीत कितनी अहम है उसका अंदाजा उनके हालिया ट्वीट से लगाया जा सकता है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह बाइडेन के हाथों हारते हैं तो अमेरिका छोड़कर कहीं और बस जाएंगे।

    उनकी इस ‘प्रतिज्ञा’ को आमतौर पर इसी रूप में लिया जाता है कि ट्रंप अपनी जीत को लेकर हद से ज्यादा आश्वस्त हैं। ट्रंप के आलोचक तो उन्हें उसी नाइजीरिया में बस जाने की सलाह देने लगे हैं, जहां के लिए ट्रंप ने चुनाव के दिन ट्वीट किया था कि यहां उनके समर्थक Trump2020 गाना गा रहे हैं।

    हालांकि इन सब बातों को अलग रख दें तो यह साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप भले ही जीतें या हारें, वो कहीं नहीं जा रहे हैं। ट्रंप हारते भी हैं तो 2020 में वह 2016 से बेहतर स्थिति में हैं और उनका जनाधार बढ़ा है। बाइडेन जीतते भी हैं तो ट्रंप अमेरिकी इतिहास के अब तक के सबसे प्रभावशाली ध्रुवीकरण करने वाले नेता रहेंगे। यह कहना पूरी तरह सही होगा कि अमेरिका ने इससे पहले दूसरा ट्रंप नहीं देखा होगा।

    आमतौर पर जो प्रेसिडेंट दो कार्यकाल पूरे कर लेते हैं या प्रेसिडेंसी के दौरान बतौर कैंडिडेट हार जाते हैं, वे सक्रिय राजनीति से दूर होते चले जाते हैं और अपनी आत्मकथा लिखते हैं। क्लिंटन, बुश, ओबामा इसके उदाहरण हैं। हालांकि ट्रंप के साथ ऐसा नहीं होने वाला है। इसके विपरीत डेमोक्रेटिक गलियारों को अभी से पोस्ट-प्रेसिडेंशियल ट्रंप (राष्ट्रपति पद से हटने के बाद के ट्रंप) के अवतार की चिंता सताने लगी है।

    ‘बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ऐक्शन में आएंगे’
    एक डेमोक्रेटिक कार्यकर्ता ने बताया, ‘अगर बाइडेन जीतते हैं और जनवरी में राष्ट्रपति बनते हैं तो मानकर चलिए कि उसके तुरंत बाद ही ट्रंप की रैलियां भी शुरू हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि वाइट हाउस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स तो डेमोक्रेट के हाथ में होंगे, मगर सेनेट के रिपब्लिकन्स के हाथ में होने से ट्रंप को मजबूती मिलेगी।

    हारे तो 2024 की तैयारियों में जुटेंगे ट्रंप
    कई राजनीतिक पंडितों का यह भी अनुमान है कि हार के बाद ट्रंप 2024 के चुनावों की तैयारियों में जुट जाएंगे। 2024 में ट्रंप 78 साल के होंगे, जनवरी में राष्ट्रपति बनने तक बाइडेन की भी यही उम्र होगी। इसके साथ ही ट्रंप अपने बच्चों और खासतौर पर इवांका ट्रंप को भी 2024 के चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

     

    Share:

    IPL: ट्रेंट बोल्ट हुए चोटिल, कप्तान रोहित ने बताया फाइनल खेलेंगे या नहीं

    Fri Nov 6 , 2020
    दुबई। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 57 रनों से जीत को अपनी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया। मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई है, अब वह 5वें खिताब से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved