US ने कहा- यूक्रेन को नहीं दे सकते मिग-29 फाइटर जेट, ये खतरनाक होगा

वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच 15 दिनों से जंग (Ukraine War)चल रही है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ा झटका देते हुए पोलैंड के 28 मिग-29 फाइटर जेट (MiG-29 Fighter Jets) देने के ऑफर को ठुकरा दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड के मिग-29 फाइटर जेट को जर्मनी में अमेरिकी वायुसेना के ठिकाने पर ट्रांसफर किए जाने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया.

अमेरिका ने यह बेहद अहम प्रस्‍ताव ऐसे समय पर ठुकराया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है. रूसी सेना राजधानी कीव को घेर चुकी है और राजधानी से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. रूस से निपटने के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की लगातार पश्चिमी देशों से फाइटर जेट देने की गुहार लगा रहे हैं.

पेंटागन के प्रवक्‍ता जॉन किर्बी ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पोलैंड का प्रस्‍ताव स्‍वीकार करने में असमर्थ हैं. पोलैंड ने प्रस्‍ताव दिया था कि इन फाइटर जेट को अमेरिका के रामस्‍टेन एयरबेस को ट्रांसफर कर दिया जाए. इसके बाद वहां से उसे रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए भेजा जाए. किर्बी ने कहा कि अगर इन विमानों को जर्मनी से यूक्रेन के संघर्षग्रस्‍त इलाके से भेजा जाएगा तो यह पूरे नाटो गठबंधन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाएगा. रूसी फाइटर जेट इस समय यूक्रेन के आकाश में गश्‍त लगा रहे हैं और बमबारी कर रहे हैं.

अमेरिकी प्रवक्‍ता ने कहा कि हम इस बारे में पोलैंड और अन्‍य नाटो देशों के साथ सलाह करते रहेंगे. पोलैंड का यह प्रस्‍ताव ऐसे समय पर आया था, जब यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलडोमिर जेलेंस्‍की ने अमेरिका से गुहार लगाई थी कि वह शनिवार को इन विमानों को उन्‍हें सौंप दें. इसके बाद पोलैंड ने यह बयान दिया था कि वह अन्‍य नाटो देशों से भी आह्वान करेगा कि वह अपने उन फाइटर जेट को यूक्रेन को सौंप दें, जिसे उड़ाने का प्रशिक्षण वहां की वायुसेना के पास है.

अमेरिका की विदेश मामलों की एक अन्‍य अध‍िकारी व‍िक्‍टोरिया नूलैंड ने कहा कि पोलैंड ने यह प्रस्‍ताव देने से पहले अमेरिका से सलाह नहीं ली थी. बता दें कि पोलैंड के इस कदम से अमेरिका की सरकार सकते में आई थी. अमेरिका के खुफिया विभाग के अधिकारियों और रक्षा मंत्रालय ने इन विमानों का ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया. पोलैंड ने कहा है कि अमेरिका मिग-29 की जगह पर उन्‍हें एफ-16 फाइटर जेट दे दें.

Leave a Comment