बिना नंबर की बुलेट पर केफे में युवाओं को बेचते थे नशा

अब शहर में कोकिन और अफीम की भी बढ़ रही है डिमांड

इन्दौर। मिनी मुंबई (Mini Mumbai) के नाम से पहचान बनाने वाले इंदौर (Indore) शहर में यू तो नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यहां अलग- अलग प्रकार की ड्रग्स आ रही है। अब शहर (Indore City) में कोकिन और अफीम की भी बड़ी मात्रा में डिमांड हो गई है। कल पकड़े गए दो तस्करों से पुलिस ने कोकिन और अफीम जब्त की है। ये बिना नंबर की बुलेट पर केफे में युवाओं को नशा बेचते थे।

शहर में पिछले कुछ सालों से नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है पुलिस की भी इस पर नजर है, लेकिन पिछले सालों में पुलिस ने सब से अधिक ब्राउन शुगर, एमडी ड्रग्स और गांजा तस्करों को पकड़ा था, लेकिन कल शहर में क्राइम ब्रांच और तुकोगंज पुलिस ने शिवाजीनगर के दो युवा कुणाल सूर्यवंशी और ओकार शेलके को पकड़ा है। इनसे कोकिन और अफीम मिली है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। इनका कहना है कि शहर में अब कोकिन और अफीम की डिमांड भी बढ़ गई है। इसके चलते ये मुंबई से ये नशा बुलाकर केफे में संभ्रात परिवार के युवाओं को बेचते थे। ये नशा महंगा होने से पहले इसकी डिमांड कम थी, वहीं इन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मुंबई के एक तस्कर से केफे में हुई थी। इसके बाद उससे ही एक साल से नशा मंगवा रहे है। पुलिस से बचने के लिए बिना नंबर की बुलेट पर घूमकर केफे में युवाओं को डिलिवरी देते हैं। अब पुलिस उनके पुराने रिकार्ड की जांच कर रही है।

18 तस्करों पर रासुका
नशे के बढ़ते कारोबार पर नियंत्रण के लिए पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच पिछले साल 200 से अधिक तस्करों को पकड़ चुकी है, वहीं पुलिस ने 200 से अधिक तस्करों का डोजियर भरवाया है। 18 तस्करों पर पुलिस रासुका की कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन मोटी कमाई के चलते छोटे-मोटे बदमाशों के अलावा नए लोग भी इस गोरखधंधे में उतर रहे हैं। महिलाएं भी इस धंधे में उतर रही हैं। पिछले साल जहां तीन दर्जन महिलाएं पकड़ी गई थीं, वहीं दो दिन पहले फिर एक महिला द्वारकापुरी में गांजे के साथ पकड़ी गई है।

Leave a Comment