उत्तराखंड के CM सरमा ने राहुल गांधी पर कर दी विवादित टिप्‍पणी, कांग्रेस ने पलटवार

रुद्रपुर । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections in uttarakhand) का प्रचार प्रसार जमकर (spread fiercely) चल रहा है। इसी बीच नेता भी रैलियों में जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप लगा रहैं। बता दें कि गत दिवस असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। हेमंता ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं’?, हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि ये ‘हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है’।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को केवल मुल्ला बनाना चाहती है, जबकि भाजपा मुस्लिमों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम कर रही है।
उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होना है. लिहाजा चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में हैं, लेकिन अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में राजनेता जमकर जुबानी बाण चला रहे हैं. लिहाजा असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. हेमंता ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं’?. हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि ये ‘हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है
किच्छा में भाजपा की एक जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रहे हैं। उनको विपरीत, भाजपा एक ऐसी यूनिवर्सिटी बनाना चाहती है, जिसमें बच्चों को बढ़िया शिक्षा और अच्छी नौकरी मिले।
शुक्रवार को किच्छा के इंदिरा खेल मैदान में हुई जनसभा में हिमंत विस्वा सरमा भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में बोल रहे थे। हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज और स्कूल ज्ञान के लिए हैं। हिजाब घर पर पहनें लेकिन स्कूल जाते समय स्कूल यूनिफॉर्म पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति कांग्रेस का डीएनए बन गई है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन यहां यह नहीं चलेगा। भाजपा एक ऐसी यूनिवर्सिटी बनाना चाहती है, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा और अच्छी नौकरी मिल सके।उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया और अब कांग्रेस में जिन्ना का भूत घुस गया है, जबकि हम पांच हजार साल से हिंदू हैं और रहेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए जीते हैं। बहुत समय के बाद देश को मोदी के रूप में एक खास शख्सियत मिली है ।

उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी शुक्ला को जिताने की अपील की। इससे पहले चीनी मिल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का देव भूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। वर्ष 2014 के बाद उत्तराखंड में जो काम हुए हैं, उनका लाभ भाजपा को अवश्य मिलेगा। भाजपा के नेतृत्व में एक नया उत्तराखंड बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को राष्ट्र नहीं कहने संबंधी राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस की सोच क्या है ? कांग्रेस देश को दोबारा तोड़ने का काम कर रही है और वह उत्तराखंड की संस्कृति को कमजोर करना चाहती है। पूरे देश के साथ उत्तराखंड की जनता भाजपा के साथ है। सभा में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला भी मौजूद थे।

 

Leave a Comment