वंदेभारत के यात्री को लगी सिगरेट की तलब, दौड़ती गाड़ी में की ऐसी हरकत, रोकनी पड़ी ट्रेन

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और जालना के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में सवार एक यात्री को फुल स्पीड से दौड़ रही ट्रेन में सिगरेट की तलब लगी. वह इसके लिए बेचैन हो रहा था. उसे पता था कि यह एक अत्याधुनिक ट्रेन है और इसमें सिगरेट पीने पर रोक है. लेकिन, बावजूद इसके वह अपनी तलब मिटाने के लिए जुगाड़ करने की योजना बनाई. जैसा कि हम सभी को पता है कि वंदेभारत पूरी तरह से पैक ट्रेन हैं. मेट्रो ट्रेनों की तरह इसके दरवाजे अपने आप बंद होते हैं. दरवाजे बंद होने के बाद ही ये ट्रेनें चलती हैं.

यात्री सिगरेट की अपनी तलब मिटाने के लिए फुट स्पीड से दौड़ रही वंदेभारत एक्सप्रेस के टॉयलेट में घुस गया. वहां उसने सिगरेट जला दी. सिगरेट का एक दो कश लेने के बाद धुआं टॉयलेट में फैल गया. इसके बाद ट्रेन में लगे सेंसर से धुआं का संपर्क हुआ और फिर तेज आवाज में सायरन बजने लगे. फिर क्या था पूरी ट्रेन के यात्री परेशान हो गए. सबको डर लगने लगा कि कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हो गई है. दरअसल, वंदेभारत को आग से बचाने के लिए इसमें फायर सेंसर लगाए गए हैं. तेज आवाज में सायरन बजने के बाद बीच रास्ते में ही ट्रेन को रोक दिया गया. इस दौरान पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.

फिर सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए. रेलवे स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया. उस सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ट्रेन के बाथरूम में एक शख्स ने सिगरेट जलाई है. इसी दौरान सिगरेट के धुएं की वजह से ये सब हुआ. इसका एहसास होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन एक यात्री के कारण दूसरे यात्री को परेशानी उठानी पड़ी. मुंबई के जालना के बीच बुधवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन वंदेभारत ट्रेन चलती है. यह सुबह 5:05 बजे जालान से चलती है और दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मन्माड़ और छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) होते हुए 11:55 बजे मुंबई पहुंचती है.

 

Leave a Comment