राजस्थान में वसुंधरा, छत्तीसगढ़ में रेणुका आलाकमान की पहली पसंद

देर रात को मोदी ने बुलाई बैठक, सीएम को लेकर मंथन

मध्यप्रदेश में शिवराज पर फिर जता सकते हैं भरोसा

नई दिल्ली। राजस्थान, छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Chhattisgarh) में जहां महिलाओं को सत्ता की कमान सौंपी जा सकती है, वहीं मध्यप्रदेश में एक बार फिर पार्टी हाईकमान शिवराजसिंह चौहान पर भरोसा जता सकता है। तीनों ही राज्यों में मुख्यमंमत्री चयन को लेकर कल दिनभर दिल्ली में भाजपा की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अचानक देर रात को एक बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथसिंह भी शामिल थे। बंद कमरे में दो घंटे चली बैठक में तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम लगभग फाइनल कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान में एक बार फिर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में सत्ता की बागडोर रेणुका सिंह को सौंपे जाने पर चर्चा चल रही है। जहां तक मध्यप्रदेश की बात है तो यहां पर पार्टी की रिकार्ड सीटों से जीत के कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आलाकमान की पहली पसंद हैं। बैठक में इस बार तीनों ही राज्यों में 2-2 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

शनिवार या रविवार को शपथ ग्रहण
मध्यप्रदेश सहित तीनों ही राज्यों में शपथ समारोह शनिवार या रविवार को किया जा सकता है। वर्तमान में लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ सांसद इसमें मौजूद रहेंगे, जबकि मोदी सहित कई नेता शपथ समारोह में शामिल होंगे। ऐसे में संसद के अवकाश वाले दिन शनिवार और रविवार को शपथ समारोह होने की संभावना है।

Leave a Comment