उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया में जनजाति कार्यमंत्री मीना सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गौण गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने बस्ती विकास मद के करोड़ों रुपए अपने चहेते सरपंच को दिए हैं।
इसको लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर चक्काजाम किया और आवाजाही रोक दी। यहां मार्ग खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया, जिसमें एसडीओपी, एसआई सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved