नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट में आज यानी 20 जून को 10 साल पूरे हो गए हैं. कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक फाइनल में बिजी हैं. उनकी नजर बतौर कप्तान पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर है. उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. जानें कप्तान कोहली के करियर की 10 बड़ी बातें
- 91 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7 हजार 490 रन है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन का रहा. कोहली के नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक है.
- विराट कोहली आईसीसी के सभी बड़े इवेंट टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
- उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण से सजी टीम में कोहली छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 52 रन की पारी खेली. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़कर मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया.
- कोहली को पहले टेस्ट शतक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. उन्होंने अपने 8वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेडन टेस्ट शतक जड़ा .
- कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. बतौर कप्तान भी उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. बतौर कप्तान 60 टेस्ट में उन्होंने 5 हजार 392 रन जड़े, जिसमें 20 शतक शामिल है.
- कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय हैं. उनके नाम 27 टेस्ट शतक हैं. सचिन तेंदुलकर 51, राहुल द्रविड़ 36 और सुनील गावस्कर 34 शतक के साथ उनसे आगे हैं.
- कोहली सबसे ज्यादा दोहरे टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 7 दोहरे टेस्ट शतक जड़े हैं.
- कोहली के नाम दो बार एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. 2018 में उन्होंने 1322 रन और 2016 में 1215 रन बनाए थे
- कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 60 में से 34 मैच जीते हैं. उनका जीत का प्रतिशत 59.01 हैं. जीत के प्रतिशत के मामले में वह सिर्फ रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. पोंटिंग का प्रतिशत 62.33 है.
- टॉस मे मामले में अक्सर की अनलकी रहने वाले कोहली चार सीरीज में सभी टॉस भी जीते चुके हैं. दो बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ (2016-17 और 2019-20), श्रीलंका (2017), और न्यूजीलैंड (2016-17) के खिलाफ सीरीज में उन्होंने सभी टॉस जीते.