फिनलैंड की NATO सदस्यता को लेकर भड़के व्लादिमीर पुतिन, बाइडेन को दी धमकी, कहा- ‘अब दिक्कत…’

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में नाटो में आधिकारिक रूप से शामिल होने वाले पड़ोसी देश फिनलैंड को चेतवानी दी है. इसके साथ ही पुतिन ने रूस के नाटो पर हमले के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

रोसिया स्टेट टेलीविजन पर रविवार को प्रकाशित एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा है कि फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के बाद अब समस्याएं होंगी.दरअसल, अब मॉस्को इसके जवाब में उत्तर-पश्चिम रूस में एक नया सैन्य जिला बनाएगा. गौरतलब है कि फिनलैंड, जो रूस के साथ 1,340 किलोमीटर (830 मील) की सीमा साझा करता है, इस साल अप्रैल में मॉस्को के यूक्रेन हमले के बीच नाटो में शामिल हो गया. इसे रूसी राष्ट्रपति के लिए एक बड़ा झटका माना गया है.

पुतिन ने इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर से कहा कि उन्होंने (पश्चिम) फिनलैंड को नाटो में शामिल कर लिया. लेकिन क्या हमारा उनके साथ कोई विवाद है? 20वीं सदी के मध्य में क्षेत्रीय विवादों समेत सभी विवाद लंबे समय से सुलझ चुके हैं. वहां कोई समस्या नहीं थी, लेकिन उन्होंने आगे चेतवानी देते हुए कहा कि अब समस्या होगी, क्योंकि हम लेनिनग्राद सैन्य जिला बनाएंगे और वहां एक निश्चित संख्या में सैन्य इकाइयों को केंद्रित करेंगे.

रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब फ़िनलैंड ने इस सप्ताह रूस के साथ अपनी सीमा फिर से बंद कर दी है और उस पर अपनी सीमा पर प्रवासी संकट पैदा करने का आरोप लगाया है. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मॉस्को फिनलैंड को नाटो में शामिल होने को लेकर चेतावनी दे चुका है.

अपनी बात पूरी करते हुए पुतिन ने यह भी कहा कि रूस के पास नाटो देशों के साथ युद्ध करने का कोई कारण नहीं है. पुतिन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दावा पूरी तरह से बकवास है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बाइडन ने चेतावनी दी थी कि अगर पुतिन ने यूक्रेन पर जीत हासिल की तो रूस नाटो देश पर हमला करेगा.

Leave a Comment