चेतावनी, सुधर जाओ वरना, गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें

  • स्वास्थ्य अमले को सीएमएचओ ने दिए सख्त आदेश

विदिशा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय ने स्वास्थ्य अमले को जारी आदेश में कहा है कि यह देखने में आ रहा है कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ आदि समय पर चिकित्सालयों में उपस्थित नहीं होते हैं। वहीं समय के पूर्व ही चिकित्सालय छोड़कर चले जाते हैं। रात्रिकालीन ड्यूटी पर लगाये गये चिकित्सक और अन्य स्टाफ चिकित्सालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। वर्तमान में मौसमी बीमारियों सहित अन्य रोगियों और गर्भवती महिलओं, समस्त प्रकार के रोगियों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। जिसकी अनेकों स्तरों पर शिकायतें प्राप्त होती हैं।

स्वाथ्य सवाएं प्रभावित होती हैं
कुछ रोगियों की उपचार के आभाव में मृत्यु तक हो जाती है। जिससे चिकित्सालयों में अप्रिय घटनाएं घटित होती है। अव्यवस्थाओं के चलते शासन की मंसा अनुरूप आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती हैं। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। सीएमएचओ डा. उपाध्याय ने कहा कि यह भी देखने में आ रहा है कि चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ आदि ब्लॉक में बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना अवकाश आवेदन भेज देते हैं एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी, संस्था प्रभारी से नियमानुसार अवकाश स्वीकृत नहीं कराते हैं। अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित हो जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती हैं।

अवकाश पर प्रस्थान करें
उन्होंने कहा कि सभी को आदेशित किया जाता है कि अपने कर्तव्य स्थल पर ड्यूटी के निर्धारित समय पर उपस्थित हों तथा ड्यूटी समय पूर्ण होने, कार्य पूर्ण होने पर, रिलिवर के उपस्थित होने के उपरांत ही कर्तव्य स्थल को छोड़ें और मुख्यालय पर निवास करना सुनिश्चित करें। साथ ही सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत होने पर अवकाश पर प्रस्थान करें। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। अनियमितता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधित शासकीय सेवक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए संबंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

Leave a Comment