उड़ीसा से गाँजा लेकर कोटा जा रहे थे, लेकिन तराना में पकड़ा गए

  • इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने तराना पुलिस की मदद से ढाई क्विंटल गाँजा जब्त कर एक को गिरफ्तार किया

उज्जैन। कल मुखबिर की सूचना बाद इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने एक ट्रक का पीछा किया और तराना के समीप रोककर उसकी तलाशी तो उसमें ढाई क्विंटल गाँजा भरा मिला। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि उक्त गाँजा वह उड़ीसा लेकर आ रहा था और कोटा लेकर जाना था। तराना प्रभारी भीमसिंह ने बताया कि कल रात मुखबिर की सूचना के बाद तराना के समीप बघेरा मोड़ पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजे 0236 को रोका और इंदौर नारकोटिक्स टीम की मदद से ट्रक में सवार एक आरोपी दिनेश प्रजापत निवासी कोटा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर ट्रक में से ढाई क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम उक्त ट्रक का पीछा मुखबिर की सूचना के बाद बैतूल से कर रही थी और तराना के समीप उसे रोका गया। पकड़ाए आरोपी दिनेश ने बताया कि उक्त गाँजा वह उड़ीसा से लेकर आ रहा था और कोटा लेकर जाना था। टीआई भीमसिंह ने बताया कि इंदौर नारकोटिक्स से सूचना के बाद एक दिन पहले से ही गांजा बरामद करने की तैयारी कर ली गई थी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से दुष्कर्म करने वाला फरार हुआ
उज्जैन। कल तड़के नागेश्वरधाम कॉलोनी में रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर में घुसकर सोई हालत में उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया था और महिला के परिजनों ने उसे देखा तो वह चाकू से हमला कर भाग निकला था। आरोपी अब तक फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया है।

Leave a Comment