निपटाने की नहीं, हम विकास की राजनीति करते हैं

  • सिंधिया के निशाने पर कमलनाथ: अतिथि का करेंगे स्वागत, जनता करेगी विदाई का फैसला

भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं तो उनका अतिथि के तौर पर स्वागत करेंगे. सिंधिया ने कहा कि वो और भाजपा किसी को निपटाने का काम नहीं करते. सिर्फ विकास के लिए काम करते हैं. सिंधिया ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से जूझते हुए देश के लिए काम किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ टिप्पणी का काम करती है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह में अंचल के विकास का पहिया तेजी से घूमा है। स्वर्ण रेखा नाले पर 400 करोड़ की एलिवेटेड सड़क का प्रस्ताव सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मदद से स्वीकृति के लिए लगभग तैयार है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100-100 करोड़ के विकास कार्य शुरू हो गए हैं। नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर किए गए हमले के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि एक तरफ विकास की सकारात्मक सोच है, दूसरी तरफ नकारात्मक। देश की जनता विकास की सोच के साथ पहले भी थी और अब भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने संक्रमण काल में विकास की गति को बनाए रखा है। दूसरी तरफ बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्पर है।

पुराने ही चेहरे नजर आए महल में
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया गुरुवार को दूसरी बार शहर में अकेले आए। इससे पहले वे मुख्यमंत्री शिवराज व केंद्रीय मत्री तोमर के साथ आए थे। सिंधिया से मुलाकात करने के लिए महल में पुराने चेहरे ही नजर आए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने अपने समर्थकों के साथ सिंधिया से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी व ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा भी सिंधिया से मिलने के लिए महल पहुंचे। संभागीय आयुक्त मधुरेश बाबू ओझा, आइजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी ने भी सिंधिया से महल में मुलाकात की। संविदा शिक्षक की नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी भी हाथों में तख्तियां लेकर सिंधिया से मुलाकात करने पहुंचे।

Leave a Comment